इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट के शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में सभी टीमों ने इसके लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. मुंबई इंडियंस की टीम भी एक बार फिर चैंपियन बनने की तैयारी में जुट गई है. इस बार टूर्नामेंट में आठ की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में लीग के और भी रोमांचक होने के आसार हैं. 


मुंबई इंडियंस ने टीम प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें टीम के दिग्गज बल्लेबाज कीरन पोलार्ड और 'बेबी डिविलियर्स' के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस बड़े बड़े शॉट्स खेलते दिख रहे हैं. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 'बेबी डिविलियर्स' को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं पोलार्ड को फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. 






मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की पूरी टीम- डेवॉल्ड ब्रेविस (3 करोड़ रुपये), ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये), मुरुगन अश्विन (1.60 करोड़), बसिल थंपी (30 लाख), जयदेव उनादकट (75 लाख), मयंक मार्कंडेय (65 लाख), संजय यादव (50 लाख), तिलक वर्मा (1.70 करोड़), डेनियल सैम्स (2.60 करोड़), टायमल मिल्स (1.50 करोड़), जोफ्रा आर्चर (8 करोड़), रिले मेडरिथ (1 करोड़), टिम डेविड (8.25 करोड़), मोहम्मद अरशद खान (20 लाख), आर्यन जुयाल (20 लाख), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख), फैबियन एलन (75 लाख), अनमोलप्रीत सिंह (20 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), राहुल (20 लाख) और रितिक (20 लाख), रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरन पोलार्ड (6 करोड़)


मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल- (लीग स्टेज)


1- 27 मार्च बनाम दिल्ली कैपिटल्स, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई
2- 2 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
3- 6 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, एमसीए स्टेडियम, पुणे
4- 9 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एमसीए स्टेडियम, पुणे
5- 13 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, एमसीए स्टेडियम, पुणे
6- 16 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई    
7- 21 अप्रैल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
8- 24 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
9- 30 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
10- 6 मई बनाम गुजरात टाइटंस, ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई
11- 9 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
12- 12 मई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
13- 17 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
14- 21 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई.


यह भी पढ़ें- 


रविचंद्रन अश्विन ने IPL को दिया अपनी सफलता का श्रेय, बोले- रिकॉर्ड्स सफर का हिस्सा हैं अंतिम लक्ष्य नहीं