Mumbai Indians Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. 15वें सीज़न का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी. इससे पहले जानिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन.


ईशान किशन और रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग


दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक इस बार मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी का आगाज़ करेंगे. तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. हालांकि, पहले मैच में वह नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में पहले मुकाबले में तीन नंबर पर युवा तिलक वर्मा बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. हालांकि, उसके बाद इस पोज़ीशन पर सूर्य ही खेलते दिखेंगे. 


ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर 


भले ही हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या इस सीज़न में मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं है. फिर भी मुंबई इंडियंस का मिडिल ऑर्डर काफी सॉलिड नज़र आ रहा है. डेवॉल्ड ब्रेविस, टिम डेविड और कीरन पोलार्ड इस बार मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करेंगे. 


गेंदबाजी की अगर बात करें तो लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन और मयंक मार्कंडेय स्पिन विभाग संभाल सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह और जयदेव उनादकट के कंधो पर रह सकती है. सैम्स के अलावा मुंबई के पास टायमल मिल्स के रूप में एक अच्छा विकल्प है, लेकिन सैम्स बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं. ऐसे में उन्हें पहले मौका दिया जा सकता है. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (पहले मैच में तिलक वर्मा), डेवॉल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, कीरन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय, मुरुगन अश्विन और जयदेव उनादकट. 


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: गायकवाड़ के साथ न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज़ करेगा ओपनिंग, ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन