IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च
IPL के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.
![IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च IPL 2022 Badshah Sings Lucknow Super Giants Theme Song jersey launch IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/e49357cdcf08c458d4def4b7d47709ce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2022 के लिए अपनी जर्सी और थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. थीम सॉन्ग फेमस रैपर बादशाह ने गाया है. इस गाने के बोल हैं, 'पूरी तैयारी है..अब अपनी बारी है'. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने IPL अभियान की शुरुआत 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से करेगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया पर जर्सी और थीम सॉन्ग को शेयर किया है. वीडियो में टीम के कप्तान केएल राहुल सबसे पहले इस जर्सी में दिखाई देते हैं. बादशाह भी टीम जर्सी पहने गाते और डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में नाचते-गाते दिख रहे सभी लोग टीम की जर्सी के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि लखनऊ IPL की नई फ्रेंचाइजी है. इसे संजीव गोयनका ने खरीदा है. इस टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं. वहीं दो बार IPL जीत चुके गौतम गंभीर इस टीम के मेंटर की भूमिका में हैं. फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लॉवर को अपना हेड कोच बनाया है.
लखनऊ टीम: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बढोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव और बी साई सुदर्शन.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है सबसे बड़ी जीत, ये हैं टूर्नामेंट के 10 बड़े रिकॉर्ड
कोहली को पहले से पता था पूरा प्लान, बोले- 'जानता था कि फाफ ही बनेंगे RCB के कप्तान'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)