IPL 2023 Retention, Gujarat Titans: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को दे दी है. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 6 खिलाड़ियों के रिलीज कर दिया है. वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली इस टीम ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुजरात टाइटंस से रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz), लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को ट्रेड किया था.


गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज-


रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन


गुजरात टाइटंस ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन-


हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद


गुजरात टाइटंस ऑक्शन में 19.25 करोड़ रूपए खर्च कर सकती है


गौरतलब है कि आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. इससे पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को देने की आखिरी तारीख थी. बहरहाल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) समेत बाकी आईपीएल टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को बता दिया है. आईपीएल ऑक्शन 2023 के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पास 19.25 करोड़ रूपए का पर्स बाकी है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम 3 ऑक्शन में 3 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है.


ये भी पढ़ें-


LSG 2023 Retention: लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने केएल राहुल समेत 15 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानें फाइनल लिस्ट


KKR 2023 Retention: पैट कमिंस और एलेक्स हेल्स समेत इन खिलाड़ियों को KKR ने किया रिलीज, जानें फाइनल लिस्ट