IPL 2022: आईपीएल में फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स में बने रह सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अगले तीन सत्रों के लिए रिटेन कर सकती है. उनके साथ ही चेन्नई अपनी टीम के ऑल-राउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करने के मुड में है. बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. सीएसके के लिए चौथे खिलाड़ी मोईन अली हो सकते हैं. वे भारत की धीमी और टर्निंग विकटों पर चेन्नई के लिए एक बेहतर विकल्प हैं.
दिल्ली-मुंबई में कौन-कौन खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन?
दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली की टीम अपने कप्तान ऋषभ पंत, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, ऑल-राउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे को रिटेन कर सकती है. आर अश्विन और श्रेयस अय्यर का दिल्ली के लिए रिटेन होना मुश्किल नजर आ रहा है.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का रिटेन किया जाना लगभग तय है. जबकि ऐसा माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को मुंबई नीलामी में खरीदना चाह रही है. पोलार्ड और ईशान किशन पर संस्पेंस बरकरार है.
केएल राहुल पंजाब से विदा होंगे, केकेआर वेस्टइंडीज खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार सामने आ रहा है कि केएल राहुल अगले आईपीएल में लखनऊ टीम की कमान संभाल सकते हैं, यानी वे किंग्स इलेवन से विदाई ले सकते हैं. उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स का सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन करना लगभग तय माना जा रहा है. आईपीएल की ज्यादातर टीमें एक या दो खिलाड़ी को ही रिटेन करेंगी. टीमें खिलाड़ियों को महंगे दाम में रिटेन करने की बजाय नीलामी पूल से खिलाड़ियों को खरीदना पसंद करेंगी.
यह भी पढ़ें..