IPL 2022 Ahmedabad And Lucknow Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अगले महीने आगामी सीज़न के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. खास बात यह है कि आईपीएल के अगले सीज़न में आठ नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी. अहमदाबाद और लखनऊ इस लीग की दो नई टीमें होंगी. आइये जानें कि इन टीमों की कमान किन खिलाड़ियों को दी जा सकती है.


अहमदाबाद के कप्तान बन सकते हैं डेविड वॉर्नर


डेविड वॉर्नर ने नीलामी से पहले ही साफ कर दिया है कि वो ऑक्शन पूल में जाएंगे. हाल ही में खत्म हुए 2021 टी20 विश्व कप में बल्ले से धमाल मचाने वाले वॉर्नर को अहमदाबाद की टीम ऑक्शन से पहले ही रिटेन कर सकती है. दरअसल, अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें नीलामी पूल से तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. वॉर्नर आईपीएल 2016 में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब जिता चुके हैं, लेकिन पिछले सीज़न में यानी आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म और कुछ फैसलों के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद वॉर्नर ने नीलामी में जाने का एलान किया था. 


सुरेश रैना को मिल सकती है लखनऊ की कप्तानी


भारतीय क्रिकेट टीम को पूर्व खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के लिए ढेरों रन बना चुके सुरेश रैना को लखनऊ की कप्तानी मिल सकती है. रैना आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे. लेकिन लगातार फ्लॉप होने की वजह से उन्हें सभी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. सुरेश रैना को आईपीएल का लंबा अनुभव है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. अगर उन्हें लखनऊ का कप्तान बनाया गया, तो वह इस टीम को आगे ले जाने में कामयाब रहेंगे.