IPL 2022: क्या David Warner की हैदराबाद में होगी वापसी? फ्रेंचाइजी के ट्वीट से शुरू हुआ कयासों का दौर
SRH Twitter: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल के पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तानी से हटा दिया था. जबकि उन्हें रिटेन भी नहीं किया.
David Warner News: टी20 विश्व कप (T20 WC) और एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल 2022 में किस टीम के साथ खेलेंगे यह चर्चा का विषय बना हुआ है. अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक ट्वीट ने मामले को और उलझा दिया है. फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को एशेज सीरीज में जीत दर्ज करने पर वॉर्नर को बधाई दी. इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले सीजन में टीम वॉर्नर को अपने साथ जोड़ सकती है. हालांकि वॉर्नर ने इसे लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
क्या है पूरा मामला?
एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर का बल्ला खूब चला है. इससे पहले टी-20 विश्व कप में भी वॉर्नर ने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस वक्त वॉर्नर अच्छी फॉर्म में हैं और आईपीएल की नीलामी में उन पर सभी टीमों की नजरें रहेंगी. इसी बीच एशेज जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर के एक ट्वीट को कोट करते हुए उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनकी आईपीएल 2022 की नीलामी अच्छी होगी. वॉर्नर ने एक यूजर के सनराइजर्स से जुड़े एक ट्वीट का जवाब दिया था, जिस पर फ्रेंचाइजी ने रिएक्ट किया.
Congrats on the Ashes win Davey - Looks like you are back to 🍾🍻 form and enjoying the after party! On the other hand we hope you have a good auction! 👍🏼😂 https://t.co/grZrRn5Zqm
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) December 28, 2021
सनराइजर्स ने ट्वीट किया, "एशेज जीतने पर बधाई डेवी. ऐसा लगता है कि आप फॉर्म में वापस आ गए हैं और टीम के साथ जीत का आनंद ले रहे हैं. दूसरी ओर हमें उम्मीद है कि आईपीएल 2022 में आपकी नीलामी अच्छी होगी." गौरतलब है कि वॉर्नर को आईपीएल 2021 सीजन के बीच में हैदराबाद की कप्तानी से हटा दिया था, जिसके बाद केन विलियमसन ने उनकी जगह ली थी. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली. इसमें वॉर्नर की अहम भूमिका रही.