Jadeja Controversy: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक ये सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा है. टीम के कई खिलाड़ी जहां पहले ही चोट की वजह से बाहर हो गए थे. वहीं, टीम में कप्तानी के बदलाव का प्रयोग भी कुछ ख़ास सफल नहीं रहा है. टीम को इस सीजन में अभी 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा जडेजा की जगह एक बार फिर से धोनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जिसके बाद अब खबर आ रही हैं कि जडेजा कप्तानी विवाद के बाद काफी ज्यादा दुखी हैं. 


जडेजा को है इस बात का दुख


रिपोर्ट्स के अनुसार जडेजा कप्तानी विवाद की वजह से काफी खफा हैं. उनका मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स का मैनजेमेंट इस मामले को लेकर और ज्यादा सजग हो सकता था. हर चीज़ पर तुरंत फैसला लिया गया. इसके अलावा हर चीज़ को सही तरह से संभाला भी नहीं गया, जिस वजह से वो खासे नाराज हैं. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि चेन्नई मैनेजमेंट की तरफ से इस मामले पर अभी कोई भी बयान भी नहीं दिया गया है. 


कप्तानी को लेकर भी जारी किया था बयान 


बता दें कि आईपीएल की शुरुआत से दो दिन पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद उनकी जगह जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में चेन्नई को लगातार हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उनकी जगह पर धोनी को कप्तान बना दिया गया था. हालांकि धोनी के कप्तान बनने के बाद ही जडेजा चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो जाते हैं. चेन्नई की टीम अपने बयान में कहा था कि जडेजा पसलियों में चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हुए हैं. जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई ने अपने बयान में कहा था कि जडेजा अपने गेम पर ध्यान लगाना चाहते हैं, इस वजह से उनकी जगह पर धोनी एक बार फिर से टीम की कमान संभालेंगे. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 64 मैच के बाद भी सिर्फ एक टीम को मिला है प्लेऑफ का टिकट, जानिए कैसे KKR और SRH भी टॉप 4 में बना सकते हैं जगह


RCB Hall Of Fame: क्रिस गेल और डिविलियर्स RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल, विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल मैसेज