महेन्द्र सिंह धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं रहेंगे. उन्होंने खुद यह फैसला लिया. CSK ने गुरुवार को उनके इस फैसले की जानकारी दी. धोनी की जगह अब रविंद्र जडेजा टीम की कमान संभालेंगे. धोनी के फैंस को जैसे ही इस खबर की जानकारी मिली, वे ट्विटर पर इस दिग्गज के लिए लगातार ट्वीट करने लगे. फिलहाल धोनी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं. उनके फैंस धोनी के इस तरह कप्तानी छोड़ने के फैसले को 'एक युग का अंत' बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर धोनी के इस फैसले पर कैसे रिएक्शन आ रहे हैं, यहां पढ़ें.. 










धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार IPL ट्रॉफी जीती. सबसे ज्यादा बार IPL फाइनल खेलने वाली टीम भी चेन्नई सुपर किंग्स ही रही है. 










महेंद्र सिंह धोनी IPL में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 204 मैचों में कप्तानी की है. उनके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 140 IPL मैचों में कप्तानी की है.










धोनी सबसे ज्यादा IPL मैच जीताने वाले कप्तान भी हैं. उनकी कप्तानी में टीम 121 मैच जीती है. उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 59.60 है. इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. हिटमैन ने 75 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है.










धोनी IPL में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले खिलाड़ी हैं. बतौर विकेटकीपर उन्होंने 161 शिकार किए हैं. इनमें 122 कैच और 39 स्टंपिंग हैं. इस मामले  में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने IPL में विकेट के पीछे 147 शिकार किए हैं.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, जर्सी भी हुई लॉन्च


IPL में दमदार रहा है इन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीम इंडिया में अब तक नहीं मिला मौका