इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. सभी 10 टीमों ने टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस सीज़न का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले जानिए आईपीएल 2022 के लिए सभी 10 टीमों के कप्तानों की कितनी सैलरी मिलेगी. 


इन टीमों को मिले नए कप्तान


आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कप्तानों को बदला है. केकेआर ने श्रेयस अय्यर को कमान सौंपी है. वहीं आरसीबी ने फाफ डू प्लेसिस को और पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को नेतृत्व करने का मौका दिया है. इसके अलावा दोनों नई टीमों, लखनऊ और गुजरात ने केएल राहुल और हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी है.


सभी 10 टीमों के कप्तान और उनकी सैलरी- 


1- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत, 16 करोड़ रुपये


2- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान, फाफ डू प्लेसिस 7 करोड़ रुपये


3- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, एमएस धोनी 12 करोड़ रुपये


4- मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, 16 करोड़ रुपये


5- पंजाब किंग्स के कप्तान, मयंक अग्रवाल 14 करोड़ रुपये


6- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान, केन विलियमसन 14 करोड़ रुपये


7- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान, केएल राहुल 17 करोड़ रुपये


8- कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर 12.25 करोड़ रुपये


9- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, संजू सैमसन 14 करोड़ रुपये


10- गुजरात टाइटंस के कप्तान, हार्दिक पांड्या 15 करोड़ रुपये.


यह भी पढ़ें : 


बांग्लादेश ने आज ही के दिन विश्वकप 2007 में किया था बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया को 5 विकेट से दी थी मात