IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी बात यह है कि उनके कप्तान फिलहाल पूरी तरह से फिट हो गए हैं. यह टीम 28 मार्च से अपना IPL अभियान शुरू करने जा रही है. टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं. यहां हम इन्हीं धुरंधर खिलाड़ियों में से पांच उन खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं, जिनसे टीम को खास उम्मीदें होंगी. इन्हीं खिलाड़ियों का प्रदर्शन गुजरात का IPL के लीग स्टेज से आगे का रास्ता तय करेगा.


1. राशिद खान: अफगानिस्तान के इस दिग्गज स्पिनर को टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. राशिद ने अकेले दम पर अफगान टीम को कई मैच जिताए हैं. IPL में अब तक वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते रहे हैं. सनराइजर्स के लिए भी वह मैच जिताऊ गेंदबाजी करते रहे हैं. इस बार वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. IPL में इस गेंदबाज का जलवा अलग ही है. राशिद साल 2017 में IPL का हिस्सा बने थे. तब से अब तक वह 76 मैचों में 20.55 की बॉलिंग औसत के साथ 93 विकेट चटका चुके हैं. यह विपक्षी खिलाड़ियों को रन बनाने तक का मौका ठीक से नहीं देते हैं. इन्होंने IPL में महज 6.33 के इकनॉमी रेट से रन दिए हैं. यह गुजरात टीम के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. 


2. शुभमन गिल: IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की सफल यात्रा का खास हिस्सा रहे शुभमन अब गुजरात टाइटंस में हैं. गुजरात टीम को इस सलामी बल्लेबाज से वैसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद होगी जैसी वह KKR के लिए करते आ रहे हैं. शुभमन ने अब तक IPL के 58 मुकाबलों में 31.50 की औसत से 1417 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 123 का रहा है. कोलकाता को सधी हुई शुरुआत देने में इस खिलाड़ी का अहम रोल रहा है. गुजरात की बल्लेबाजी भी काफी हद तक इस ओपनर की दी हुई शुरुआत पर निर्भर करेगी.


3. हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया का यह ऑलराउंडर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और दमदार गेंदबाजी का सबूत कई मौकों पर दे चुका है. फिलहाल चार महीनों से वह क्रिकेट से दूर हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कितनी जल्दी लय पकड़ते हैं. IPL में मुंबई इंडियंस को पांच टाइटल जितवाने में इस खिलाड़ी का खास योगदान रहा है. यह ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकता है. हार्दिक साल 2016 से IPL खेल रहे हैं. अब तक 92 IPL मैचों में वह 27.3 की रन औसत और 153.9 की स्ट्राइक रेट से 1476 रन जड़ चुके हैं. इसके साथ ही उनके नाम 42 विकटें भी दर्ज हैं.


4. राहुल तेवतिया: यह ऑलराउंडर हारा हुआ मैच भी जिताने का दम रखता है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वह कई बार यह साबित भी कर चुके हैं. IPL में तेवतिया 48 मैचों में 23.7 की औसत से 521 रन बना चुके हैं. उनके नाम 32 विकटें भी दर्ज हैं.


5. लॉकी फर्ग्यूसन: न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को गुजरात ने 10 करोड़ में खरीदा है. इस खिलाड़ी ने अब तक 22 IPL मुकाबलों में 24 विकेट चटकाए हैं. IPL में भले ही इन्होंने कम मैच खेले हैं लेकिन न्यूजीलैंड की ओर से इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर खुद को साबित किया है. सुपरओवर जैसी परिस्थिति में ये गेंदबाज टीम के लिए मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकता है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है सबसे बड़ी जीत, ये हैं टूर्नामेंट के 10 बड़े रिकॉर्ड


कोहली को पहले से पता था पूरा प्लान, बोले- 'जानता था कि फाफ ही बनेंगे RCB के कप्तान'