(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
13 मार्च को जर्सी रिलीज करेगी गुजरात टाइटंस, इस गुजराती गाने के साथ किया ऐलान
गुजरात टाइटंस ने एक ट्वीट के जरिए ऐलान किया है कि 13 मार्च को टीम की जर्सी रिलीज की जाएगी.
IPL की नई टीम गुजरात टाइटंस जल्द ही अपनी जर्सी रिलीज करेगी. फ्रेंचाइजी के ट्विटर हैंडल से इस बात का ऐलान हुआ है. गुजरात टाइटंस ने एक ट्वीट में कहा है कि रविवार 13 मार्च को टीम की जर्सी रिलीज की जाएगी. टीम ने इस तारीख का ऐलान गुजराती अंदाज में ही किया है. बॉलीवुड फिल्म 'मित्रों' के गुजराती-हिंदी मिक्स गाने 'कमरिया' के बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ गुजरात टाइटंस ने इस तारीख का खुलासा किया है.
📽️ Releasing on Sunday, March 13: 𝙅𝙚𝙧𝙨𝙚𝙮 𝙅𝙖𝙞𝙨𝙞 𝙆𝙤𝙞 𝙉𝙖𝙝𝙞! #GujaratTitans
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 11, 2022
[🎵: Kamariya – Darshan Raval, Lijo-DJ Chetas, Ikka | Sony Music India] pic.twitter.com/y3r4EgxW0v
इस ट्वीट के साथ ही गुजरात टाइटंस ने अपने फैंस से यह भी पूछा है कि क्या वह अपनी जर्सी के लिए उत्साहित हैं या नहीं?
गुजरात की टीम IPL 2022 में टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेगी. फ्रेंचाइजी ने नीलामी के पहले ही पांड्या को अपनी टीम में ड्राफ्ट कर लिया था. पांड्या के साथ ही गुजरात ने शुभमन गिल और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को भी अपने पाले में लिया था. इसके बाद IPL मेगा ऑक्शन में गुजरात ने एक से एक धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. इनमें मोहम्मद शमी, डेविड मिलर और मैथ्यू वेड जैसे खिलाड़ी हैं.
गुजरात टाइटंस की स्क्वाड: हार्दिक पांड्या, राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह.
यह भी पढ़ें..
गेंद पर थूक नहीं लगा पाएंगे खिलाड़ी, स्ट्राइक लेने से लेकर मांकडिंग तक बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम
12 मार्च को कप्तान के नाम का ऐलान करेगी RCB, डिविलियर्स को भी मिल सकती है नई जिम्मेदारी