IPL 2022: नीलामी में इस दिग्गज पर बड़ा दांव लगा सकती है KKR, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
KKR Captain: कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान इयोन मोर्गन को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में आगामी सीज़न में फ्रेंचाइजी एक बार फिर अपना कप्तान बदल सकती है.
![IPL 2022: नीलामी में इस दिग्गज पर बड़ा दांव लगा सकती है KKR, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें IPL 2022: KKR can bet big on david warner in the auction, eyes will be on these players IPL 2022: नीलामी में इस दिग्गज पर बड़ा दांव लगा सकती है KKR, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/11/ee5ac5f177f3c8477f0a2956b72e0200_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Knight Riders Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगले महीने मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. इस बार की नीलामी कई मायनो में बेहद दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि इस बार बड़े बड़े खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे. इसमें हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और आर अश्विन जैसे नाम शामिल हैं. नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स डेविड वॉर्नर पर मोटी बोली लगा सकती है.
डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंप सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स नीलामी में डेविड वॉर्नर पर मोटी रकम खर्च कर सकती है. फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान इयोन मोर्गन को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में केकेआर वॉर्नर को कप्तानी सौंप सकती है. वॉर्नर पिछले लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल 2016 में हैदराबाद को खिताब भी जिताया था. हालांकि, अब हैदराबाद और वॉर्नर अलग हो गए हैं. ऐसे में केकेआर उनके ऊपर बड़ा दांव लगा सकती है.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
डेविड वॉर्नर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स कुछ और खिलाड़ियों पर भी मोटा पैसा खर्च कर सकती है. इसमें स्टीव स्मिथ, मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और शिखर धवन शामिल हैं. फ्रेंचाइजी के पास दो स्पिनर, एक ओपनर और एक मैच फिनिशर मौजूद है. ऐसे में अब वो नीलामी में कुछ बेहतरीन मिडिल ऑर्डर खिलाड़ी और तेज़ गेंदबाज़ खरीदना चाहेगी.
इन खिलाड़ियों को कोलकाता ने किया है रिटेन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी सीज़न के लिए कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, ऑलराउंडर सुनील नारेन और युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर शामिल हैं.
रिटेन खिलाड़ियों को मिलेगी इतनी रकम
आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये में रिटेन किया)
वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़ रुपये)
वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये)
सुनील नरेन (6 करोड़ रुपये)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)