IPL 2022: नीलामी से पहले यह खिलाड़ी बनेगा लखनऊ की टीम का कप्तान! यह दिग्गज बन सकता है हेड कोच
IPL 2022: रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (Andy Flower) आईपीएल की नई टीम लखनऊ के हेड कोच बनाए जा सकते हैं. वहीं कप्तान को लेकर जल्द एलान होगा.
IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है. जनवरी में आगामी सीज़न के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का आयोजन होगा. इस बार दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय लीग में आठ की बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी. पुरानी आठ टीमें अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं. वहीं 25 दिसंबर से पहले दोनों नई टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों के नामों का एलान करना होगा.
बता दें कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक, दोनों नई टीमें (लखनऊ और अहमदाबाद) ऑक्शन पूल में गए खिलाड़ियों में से तीन-तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में ले सकती हैं. दोनों नई टीमों के पास 25 दिसंबर तक का समय है.
लखनऊ के कोच बन सकते हैं एंडी फ्लावर
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (Andy Flower) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच (Head Coach) के रूप में दिखाई दे सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी और फ्लावर के बीच बातचीत लगभग पूरी हो गई है, और जल्द ही इसका एलान किया जा सकता है.
केएल राहुल को बनाया जा सकता है कप्तान
पिछले तीन सीज़न से पंजाब किंग्स के लिए ढेरों रन बनाने वाले केएल राहुल को लखनऊ की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल और फ्रेंचाइज़ी के बीच बातचीत चल रही है. लखनऊ फ्रेंचाइजी राहुल को रिटेन पॉलिसी के तहत अपनी टीम में शामिल कर सकती है. राहुल ने खुद ही पंजाब किंग्स से अलग होने का फैसला लिया है.