इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. लीग के आगामी सीज़न की शुरुआत 26 मार्च से होगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. इससे पहले जानिए टूर्नामेंट में किस भारतीय खिलाड़ी को मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में कौन है सबसे महंगा.
केएल राहुल हैं सबसे महंगे
आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारत के स्टार ओपनर केएल राहुल को मेगा नीलामी से पहले ही 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन सबसे महंगे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा. ऐसे में केएल राहुल ही आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे.
राशिद खान हैं सबसे महंगे विदेशी
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले ही नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को 15 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने सभी को हैरान करते हुए इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ में खरीदा. ऐसे में राशिद खान आईपीएल 2022 के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे.
आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी-
केएल राहुल- 17 करोड़ रुपये लखनऊ सुपर जायंट्स
रविंद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये चेन्नई सुपर किंग्स
ऋषभ पंत- 16 करोड़ रुपये दिल्ली कैपिटल्स
रोहित शर्मा- 16 करोड़ रुपये मुंबई इंडियंस
हार्दिक पांड्या- 15 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस
राशिद खान- 15 करोड़ रुपये गुजरात टाइटंस
विराट कोहली- 15 करोड़ रुपये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
केन विलियमसन- 14 करोड़ रुपये सनराइजर्स हैदराबाद
संजू सैमसन- 14 करोड़ रुपये राजस्थान रॉयल्स
मयंक अग्रवाल- 14 करोड़ रुपये पंजाब किंग्स
यह भी पढ़ें-
IND vs SL: अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं किंग कोहली, जानें उनके 'विराट' रिकॉर्ड