IPL 2022: आईपीएल के लिए फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले पुरानी आठों फ्रेंचाइजी अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा कर चुकी है. नई दो फ्रेंचाइजी टीमों (Lucknow and Ahmedabad) को अभी अपने साथ तीन-तीन खिलाड़ी जोड़ना बाकी है. पहले इन दो नई फ्रेंचाइजी के लिए तीन नए खिलाड़ियों को साइन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर तय की गई थी लेकिन सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद फ्रैंचाइजी के कुछ मामले लंबित होने के कारण इस समय सीमा को आगे बढ़ा दिया गया. अब एक रिपोर्ट में BCCI अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि दोनों नई फ्रेंचाइजी के लिए तीन-तीन खिलाड़ियों को चुनने की आखिरी तारीख निर्धारित कर ली गई है और जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.


Cricket & Social Media: बेटी से डांस सीखते नजर आए David Warner, अजीबोगरीब स्टेप्स देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी


क्या होगी नई आखिरी तारीख?
रिपोर्ट में कहा गया है कि IPL गवर्निंग काउंसिल ने दोनों टीमों के लिए तीन-तीन खिलाड़ी चुनने की आखिरी तारीख 31 जनवरी निर्धारित की है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BCCI स्वतंत्र समिति ने सीवीसी कैपिटल को अनुबंध करने के लिए मंजूरी दे दी है. इसी के बाद खिलाड़ियों को चुनने की आखिरी तारीख तय हो सकी.


ICC Player of the Month: दिसंबर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए ये तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, अपने फेवरेट को जिताने के लिए ऐसे करें वोट


क्यों अटका हुआ था मामला?
गौरतलब है कि सीवीसी कैपिटल ने अक्टूबर में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई थी, लेकिन सट्टेबाजी कंपनियों के साथ कथित संबंधों के आरोपों के बाद BCCI ने इस पर एक स्वतंत्र जांच कमेटी बैठाई थी. इस स्वतंत्र समिति ने अब सीवीसी कैपिटल को हरी झंडी दिखा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी अगले हफ्ते बोर्ड के साथ एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करेगी.