IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन तीन उम्रदराज खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात, आंकड़ों में छिपा है कारण
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगा.
![IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन तीन उम्रदराज खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात, आंकड़ों में छिपा है कारण IPL 2022 mega auction oldest players david warner shikhar dhawan faf du plessis IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन तीन उम्रदराज खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बरसात, आंकड़ों में छिपा है कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/17/42ce894a1cac8c9f4e588a491cfe3f21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: टी-20 क्रिकेट को वैसे तो युवाओं का खेल कहा जाता है लेकिन कुछ चुनिंदा उम्रदराज खिलाड़ियों ने अपने खेल के दम पर इस मान्यता को पूरी तरह पलट दिया है. ये वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने उम्र बढ़ने के साथ-साथ क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में और ज्यादा रंग बिखेरे हैं. 35 की उम्र पार कर चुके ये खिलाड़ी इस बार भी अपनी चमक बिखेरने को तैयार है. अगले महीने होने वाले मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है. ये खिलाड़ी कौन हैं? यहां पढ़ें..
1. डेविड वॉर्नर: टी-20 वर्ल्ड कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे डेविड वार्नर को मेगा ऑक्शन में अच्छी कीमत मिल सकती है. IPL में पिछले 2 सीजन से कुछ खास नहीं कर पा रहे वार्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है. इस धाकड़ बल्लेबाज ने पिछले साल टी-20 वर्ल्डकप के हर मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 38 गेंद पर 53 रन जड़ पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड कप जितवाया था. 12 और 13 फरवरी को होने वाली महा नीलामी में इस 35 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज पर पैसों की बारिश हो सकती है.
2. फाफ डु प्लेसिस: 37 साल के हो चुके दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने पिछले सीजन में16 मैचों में 633 रन बनाए थे. IPL 2020 में भी इन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी. इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें रिटेन नहीं किया है. ऐसे में इस खिलाड़ी को अपनी-अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच होढ़ लग सकती है.
3. शिखर धवन: दिल्ली कैपिटल्स का यह धाकड़ बल्लेबाज हर IPL में धूम मचाता रहा है. पिछले तीनों सीजन में इन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. दिल्ली ने शिखर को रिटेन नहीं किया है. ऐसे में इस 36 वर्षीय खिलाड़ी के लिए भी नीलामी में अच्छी बोली लगने के आसार हैं. धवन ने अब तक IPL के 192 मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 2 शतक और 44 अर्धशतक के साथ 5784 रन जड़े हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)