Saba Karim On IPL 2022 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्रतिभा तलाश करने के प्रमुख सबा करीम का मानना है कि इस साल आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के लिए बराबरी का मौका है, जिससे घरेलू क्रिकेटरों के लिए स्वस्थ माहौल बन गया है.
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी. दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को शामिल किया गया है. ऐसे में इस साल टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी.
दिल्ली की टीम 2020 में फाइनल में पहुंची थी और पिछले साल प्ले ऑफ खेला था. पिछले तीन सत्र में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी टीम की सफलता के सूत्रधार रहे. सबा करीम ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, हमें लचीला रुख अपनाना होगा. कोर खिलाड़ियों के रहने से टीम को फायदा मिलता है, क्योंकि 11 में से सात घरेलू खिलाड़ी होते हैं.
उन्होंने आगे कहा, अनुभवी और नए खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण जरूरी है. आपके पास चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं तो सभी टीमों के पास बराबरी का मौका है. सभी की नजरें घरेलू प्रतिभाओं पर होंगी. इससे घरेलू क्रिकेटरों के लिये स्वस्थ माहौल बनेगा.
दिल्ली ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्किया को बरकरार रखा है. उन्होंने कहा, हमने चार खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है. हम कुछ और मैच विनर को जोड़ना चाहेंगे ताकि मुकम्मिल टीम बन सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीलामी से पहले पुरानी आठ टीमों के पास चार-चार खिलाडी रिटेन करने का मौका था. वहीं दोनों नई टीमों को तीन-तीन खिलाड़ी चुनने का मौका मिला था.
यह भी पढ़ें-