IPL 2022: क्या आईपीएल के अगले सीजन में धूम मचाएंगे न्यूजीलैंड के Ajaz Patel? जानें इस सवाल पर क्या बोले
Ajaz Patel News: भारत (IND) के खिलाफ टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाली न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाड़ी एजाज पटेल (Ajaz Patel) की IPL में खेलने की अटकलें तेज हो गई हैं.
IPL 2022 Auction: भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में वैसे तो कई रिकॉर्ड बने, लेकिन स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) का शानदार प्रदर्शन हमेशा के लिए यादगार बन गया. न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट हासिल कर इतिहास रचा था. अब उनके आईपीएल (IPL) में खेलने की अटकलें तेज हो गई हैं. संभावना है कि जल्द ही होने वाली नीलामी में एजाज की बोली लगाई जाएगी. इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और इस वजह से कई अन्य खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने का मौका मिल सकता है.
आईपीएल को लेकर यह बोले एजाज पटेल
एजाज पटेल ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट में अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो वह खुद को भाग्यशाली समझेंगे. उन्होंने कहा कि आईपीएल एक बेहतरीन टूर्नामेंट है और दुनियाभर में इसके फैंस हैं. इस रोमांचक टूर्नामेंट को हर कोई फॉलो करता है और इसमें खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है.
एजाज ने भारत के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
एजाज पटेल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 47.5 ओवर गेंदबाजी की और 119 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किए. एजाज पटेल पूर्व क्रिकेटर जिम लेकर (1956) और अनिल कुंबले (1999) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए. कुल 14 विकेट लेकर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की.
यह भी पढ़ेंः Domestic Tournament: स्टार ऑलराउंडर Hardik Pandya ने इस बड़े टूर्नामेंट में खेलने से किया इनकार, जानिए क्या है वजह
IND vs SA: आज दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह