(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2022: वेंकटेश अय्यर के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग, ऐसी हो सकती है कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2022 का रोमांच अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा. 26 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए मेगा नीलामी की गई थी, जिसमें सभी टीमों ने कई स्टार खिलाड़ियों को ख़रीदा था.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की शुरुआत आगामी 26 मार्च से होगा. टूर्नामेंट के 15वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को दो ग्रुप में गया है. आईपीएल के लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी टीमें 14-14 मुकाबले खेलेंगी. चलिए जान लेते हैं कि केकेआर की टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज कर सकती है.
नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी टीम
केकेआर ने पिछले साल अपने कप्तान को रिलीज करने का फैसला किया था और उसके बाद टीम ने नीलामी में श्रेयस अय्यर को खरीदकर कप्तान बनाया है. अय्यर लंबे समय तक दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं और वे इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी और पैट कमिंस.
केकेआर का फुल स्क्वाड
आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव.
यह भी पढ़ेंः CSK कैंप में टेंशन, अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली; जानिए क्या है वजह
Asia Cup 2022: एक बार फिर भारत-पाक होंगे आमने-सामने, 27 अगस्त से श्रीलंका में खेला जाएगा एशिया कप