Mayank Agarwal Welcome Video: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होगा. इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. इस बीच पंजाब किंग्स के नए कप्तान मयंक अग्रवाल भी मुंबई में टीम के साथ जुड़ गए. उन्होंने बुधवार को टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने मयंक अग्रवाल का बेहद खास अंदाज़ में स्वागत किया. 


गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले ही मयंक अग्रवाल को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हाल ही में फ्रेंचाइजी ने मयंक को कप्तान नियुक्त किया. वह लंबे समय से पंजाब की टीम का हिस्सा हैं. वह इससे पहले एक मैच में पंजाब की कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि, उस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था. 






 


इस बार नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने भी करोड़ों रुपये बरसाकर तमाम खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया. टीम ने कुछ महीने पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को रिटेन किया था, जबकि बाकी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. 






पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पूरी टीम- प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), हरप्रीत बरार (3.80 करोड़), शाहरुख खान (9 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), शिखर धवन (8.25 करोड़), कगीसो रबाडा (9.25 करोड़), इशान पॉरेल (25 लाख), बेनी हॉवेल (40 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख), अथर्व (20 लाख), नाथन एलिस (75 लाख), अंश पटेल (20 लाख), रितिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज सिंह (20 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), राज बावा (2 करोड़), रिषी धवन (55 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख) और प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़).


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक करेंगे ओपनिंग, जानें कैसी हो सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन


IPL 2022: एमएस धोनी से लेकर श्रेयस अय्यर तक, जानें सभी 10 टीमों के कप्तानों की सैलरी