आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए टीम के सभी खिलाड़ी तैयारी में जुट गई है. चेन्नई ने इस बार अंडर19 खिलाड़ी राजवर्धन हैंगरगेकर को भी टीम में शामिल किया है. सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में राजवर्धन को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. प्रैक्टिस के दौरान राजवर्धन टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी से ट्रेनिंग लेते दिखे. 


राजवर्धन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. वे अच्छी गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है. राजवर्धन सीएसके के कैंप में महेंद्र सिंह धोनी से छक्का मारने का तरीका सीखते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी उन्हें बड़ा शॉट मारने की ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 






बता दें कि भारत की अंडर19 टीम के हीरो राजवर्धन का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने भारत की अंडर19 टीम को विश्वकप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. अगर उनके घरेलू करियर पर नजर डालें तो वह भी अच्छा रहा है. राजवर्धन ने लिस्ट एक के 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. जबकि दो टी20 मैच भी खेल चुके हैं. 


यह भी पढ़ें : काउंटी क्रिकेट की इस टीम में शामिल हुए चेतेश्वर पुजारा, टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने के बाद बड़ा कदम


जोफ्रा आर्चर ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत की कर दी थी भविष्यवाणी? वायरल हो रहा ट्वीट