इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी. इस पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बड़ा एलान करने जा रही है. दरअसल, 12 मार्च को आरसीबी अपने नए कप्तान का एलान करेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2022 में दिग्गज बल्लेबाज़ रहे एबी डिविलियर्स नई भूमिका में नज़र आएंगे. खबरें हैं कि डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मेंटॉर बन सकते हैं. डिविलियर्स ने पिछले सीज़न के बाद एलान किया था कि वह अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा था कि वह किसी ना किसी रूप से आरसीबी के साथ जुड़े रहेंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कई फोटोज़ शेयर की हैं. इसमें अनबॉक्सिंग के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें नए कप्तान का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी रहे फाफ डू प्लेसिस को फ्रेंचाइजी कप्तानी सौंप सकती है. प्लेसिस ने पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पूरी टीम- जोश हेजलवुड (7.75 करोड़), वानिंदु हसारंगा (10.75 करोड़), दिनेश कार्तिक (5.50 करोड़), हर्षल पटेल (10.75 करोड़), फाफ डू प्लेसिस (7 करोड़), आकाश दीप (20 लाख), अनुज रावत (3.40 करोड़), शाहबाज अहमद (4.40 करोड़), महिपाल लोमरोर (95 लाख), शरफेन रदरफोर्ड (1 करोड़), जेसन बेहरनडॉर्फ (75 लाख), फिन एलन (80 लाख), सुयाष प्रभुदेसाई (30 लाख), चामा वी मिलिंद (25 लाख), अनीशवर गौतम (20 लाख), नवनीत सिसौदिया (20 लाख), डेविड विले (2 करोड़), सिद्दार्थ कौल (75 लाख) और लुविंथ सिसौदिया (20 लाख), विराट कोहली (15 करोड़), ग्लैन मैक्सवेल (11 करोड़) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़).
RCB का पूरा शेड्यूल- (लीग स्टेज)
1- 27 मार्च: बनाम पंजाब किंग्स
2- 30 मार्च: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
3- 5 अप्रैल: बनाम राजस्थान रॉयल्स
4- 9 अप्रैल: बनाम मुंबई इंडियंस
5- 12 अप्रैल: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
6- 16 अप्रैल: बनाम दिल्ली कैपिटल्स
7- 19 अप्रैल: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
8- 23 अप्रैल: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
9- 26 अप्रैल: बनाम राजस्थान रॉयल्स
10- 30 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस
11- 4 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
12- 8 मई: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
13- 13 मई: बनाम पंजाब किंग्स
14- 19 मई: बनाम गुजरात टाइटंस.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: ये रहा कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल, जानें कब किससे होगी भिड़ंत