IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के Squad को लेकर ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान, रिकी पोंटिंग को लेकर कही ये बात
IPL 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होगा. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने Squad को लेकर बड़ा बयान दिया है. वहीं उन्होंने रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर भी खुलकर बात की.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का सत्र शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों में खेल के प्रति आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा हुआ है. टीम के सभी खिलाड़ी मैच के लिए अभ्यास करने में जुट गए हैं. उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि टीम पहली बार बनी है. मैंने टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के दौरान हर खिलाड़ी को देखा और ऐसा लग रहा है कि हर कोई अच्छा अभ्यास कर रहा है और खिलाड़ी एक-दूसरे की कंपनी का आनंद ले रहे हैं."
विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के माहौल के बारे में नए खिलाड़ियों से भी बात की. उन्होंने बताया कि, फिलहाल हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि नेट सत्र के दौरान नए खिलाड़ियों को क्या चाहिए. हम उन भूमिकाओं पर चर्चा कर रहे हैं जो खिलाड़ी मैचों के दौरान निभा सकते हैं और इस दौरान हम टीम के साथ कैसा वातावरण स्थापित कर सकते हैं. हमने नए खिलाड़ियों से पिछले कुछ वर्षो में टीम के माहौल के बारे में भी बात की है."
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए ऋषभ पंत ने कहा, "रिकी पोंटिंग से मिलना हमेशा खास होता है. जब भी मैं उनसे मिलता हूं, ऐसा लगता है कि मैं परिवार के किसी सदस्य से मिल रहा हूं. हर कोई उनकी ओर देखता है और उनसे कुछ अलग सीखने का इंतजार करता है."
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की पूरी टीम- अश्विन हिब्बार (20 लाख), डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), सरफराज खान (20 लाख), मिचेल मार्श (6.50 करोड़), कुलदीप यादव (2 करोड़), शार्दुल ठाकुर (10.75 करोड़), मुस्ताफिजुर रहमान (2 करोड़), केएस भरत (2 करोड़), कमलेश नागरकोटी (1.10 करोड़), मंदीप सिंह (1.10 करोड़), खलील अहमद (5.25 करोड़), चेतन सकारिया (4.20 करोड़), ललित यादव (65 लाख), रिपल पटेल (20 लाख), रोवमैन पॉवेल (2.80 करोड़), यश धुल (50 लाख), प्रवीण दुबे (50 लाख), लुंगी नगिदी (50 लाख) और टिम सीफर्ट (50 लाख) और विक्की ओसवाल (20 लाख), एनरिक नॉर्टेजे (6.50 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), ऋषभ पंत (16 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.50 करोड़).
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: केएल राहुल से लेकर ईशान किशन तक, ये पांच बल्लेबाज़ इस बार जीत सकते हैं ऑरेंज कैप