Indian Premier League 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न का बिगुल बज गया है. सभी 10 टीमों के रिटेन खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं. अब 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. इससे पहले जानिए आईपीएल 2022 में विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने चार चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने अपने तीन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके अलावा दोनों नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद ने भी अपने तीन तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है.
आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों की सैलरी
केएल राहुल- 17 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा- 16 करोड़ रुपये
रविंद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत- 16 करोड़ रुपये
विराट कोहली- 15 करोड़ रुपये
केन विलियमसन- 14 करोड़ रुपये
संजू सैमसन- 14 करोड़ रुपये
एमएस धोनी- 12 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल- 12 करोड़ रुपये
ग्लेन मैक्सवेल - 11 करोड़ रुपये
किस टीम के पर्स में कितना पैसा?
आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन के लिए पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 68 करोड़ रुपये बाकी हैं. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पर्स में 57 करोड़ और केकेआर, मुंबई और चेन्नई के पर्स में 48-48 करोड़ बाकी हैं. राजस्थान रॉयल्स 62 करोड़ रुपये के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पर्स में सबसे कम 47.5 करोड़ रुपये हैं.