इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट की नीलामी के बाद से फैंस इसके शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2022 का आगाज़ 29 मार्च से होगा. अब टूर्नामेंट को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही होगा. बताया जा रहा है कि मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैचों का आयोजन हो सकता है. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट के मैच आयोजित हो सकते हैं. वहीं, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जा सकते हैं.
आईपीएल के फॉर्मेट में हुआ बदलाव
आईपीएल के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसे देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के फॉर्मट में बदलाव किया है. आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में पांच और और ग्रुप बी में पांच टीमें होंगी. एक टीम ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलेगी. हर टीम को अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा. दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई और पुणे में लीग स्टेज के 70 मुकाबले खेले जाने के बाद प्ले ऑफ के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं. दोनों ग्रुप में टॉप-2 टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.
बता दें कि आईपीएल के अधिकारी मैच की तारीखों को लेकर 24 फरवरी को अंतिम निर्णय ले सकते हैं. आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नई टीमें होंगी. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं जबकि लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल करेंगे.
यह भी पढ़ें-
IPL Auction 2022: नीलामी में इंग्लैंड के कुल 11 खिलाड़ी बिके, Liam Livingstone को मिली सबसे बड़ी रकम