IPL 2022: 'विवादित बॉल' के बाद हुए ड्रामे पर शेन वॉटसन ने तोड़ी चुप्पी, कप्तान ऋषभ पंत के बर्ताव को बताया गलत
IPL में शुक्रवार रात को खेले गए राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के आखिरी ओवर में एक 'विवादित गेंद' को लेकर काफी देर तक खेल रूका रहा. अब इस पर दिल्ली के सहायक कोच ने अपनी बात रखी है.
![IPL 2022: 'विवादित बॉल' के बाद हुए ड्रामे पर शेन वॉटसन ने तोड़ी चुप्पी, कप्तान ऋषभ पंत के बर्ताव को बताया गलत IPL 2022: Shane Watson Reaction on Controversial ball of Last Over in RR vs DC IPL 2022 IPL 2022: 'विवादित बॉल' के बाद हुए ड्रामे पर शेन वॉटसन ने तोड़ी चुप्पी, कप्तान ऋषभ पंत के बर्ताव को बताया गलत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/004dc9644382d35e628a2883f6fbe663_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2022: IPL में शुक्रवार रात को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले के आखिरी ओवर में जो कुछ हुआ उस पर दिल्ली टीम के सहायक कोच शेन वॉटसन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने मैच के आखिरी ओवर की 'विवादित गेंद' के बाद हुए ड्रामे पर अपनी टीम के कप्तान ऋषभ पंत के बर्ताव को गलत बताया है.
गौरतलब है कि इस मैच का आखिरी ओवर राजस्थान के गेंदबाज ओबेद मैकॉय कर रहे थे. उनकी तीसरी गेंद फुलटॉस थी और वह रोवमन पॉवेल की कमर के ऊपर जाती हुई नजर आ रही थी. दिल्ली की टीम चाहती थी कि अंपायर इस गेंद को 'नो बॉल' करार दे लेकिन अंपायर ने दिल्ली की टीम यह अर्जी खारिज कर दी थी. इसी को लेकर मैच में काफी ड्रामा देखने को मिला था.
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर के फैसले को गलत बताते हुए अपनी टीम के बल्लेबाजों को मैदान छोड़ने का इशारा तक कर दिया था. उन्होंने सहायक कोच प्रवीण आमरे को अंपायर से इस बारे में बात करने के लिए मैदान के अंदर भी भेज दिया था. जब मैच के बाद दिल्ली के दूसरे सहायक कोच शेन वॉटसन से इस घटनाक्रम पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिए उससे यह साफ जाहिर हो गया कि वह भी ऋषभ के इस बर्ताव के खिलाफ थे.
वाटसन ने कहा, 'आखिरी ओवर में जो कुछ भी हुआ वह निराशाजनक था. जो भी कुछ हुआ उसका दिल्ली कैपिटल्स से कोई लेना-देना नहीं है. अंपायर का फैसला चाहे सही हो या गलत, वह हमें स्वीकार करना होता है. और खिलाड़ी के इतर अन्य कोई शख्स पिच पर दौड़े यह भी हम स्वीकार नहीं कर सकते. यह ठीक नहीं है.'
क्या था पूरा मामला?
दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 36 रन की दरकार थी. क्रीज पर रोवमेन पावेल खड़े थे और गेंदबाजी का जिम्मा ओबेद मैकॉय पर था. मैकॉय की शुरुआती तीन गेंदों पर रोवमेन ने तीन छक्के जड़कर दिल्ली के जीत की आस जगा दी थी. ऐसा लग रहा था मानो वह बाकी तीन गेंदों पर भी छक्के जड़कर दिल्ली को मैच जीता देंगे. लेकिन तभी एक गड़बड़ हो गई.
दरअसल जिस तीसरी गेंद पर पावेल ने मैकॉय को छक्का जड़ा था, वह गेंद फुलटॉस थी और कमर से ऊपर जाती नजर आ रही थी. इस पर डगआउट में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और स्टाफ ने इसे नो बॉल दिए जाने की मांग की. अगर ऐसा होता तो दिल्ली को 4 गेंद पर 18 रन की जरूरत होती और दिल्ली जीत के और करीब पहुंच जाती. लेकिन अंपायर ने दिल्ली की इस मांग को खारिज कर दिया.
मैदान पर इसे लेकर काफी देर तक खेल रूका रहा. ऋषभ पंत ने इस गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अपने बल्लेबाजों को मैदान से वापस बुलाने तक का इशारा कर दिया. इस दौरान डग आउट में दिल्ली के सहायक कोच शेन वॉटसन भी ऋषभ पंत को समझाते नजर आए लेकिन वह नहीं माने और उन्होंने प्रवीण आमरे को भी अंपायर से बातचीत करने के लिए मैदान पर भेज दिया.
दिल्ली कैंप चाहता था कि इस विवादित गेंद पर थर्ड अंपायर फैसला ले लेकिन ऐसा हो न सका. गेंद को नो बॉल नहीं दिया गया और मैच चलता रहा. इस घटनाक्रम के बाद रोवमेन की लय बिगड़ गई और आखिरी तीन गेंदों पर वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ दिल्ली ने यह मैच 15 रन से गंवा दिया. मैच के बाद ऋषभ पंत ने दिल्ली की हार का ठीकरा भी इस 'विवादित गेंद' पर फोड़ा.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)