IPL 2022: टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल को अपना फेवरेट कप्तान बताया है. उन्होंने कहा है कि केएल राहुल का शांत व्यवहार और मैदान पर फैसले लेने की सहजता उन्हें एक बेहतरीन कप्तान बनाता है.
अय्यर कहते हैं, 'उनकी कप्तानी में खेलना बहुत अच्छा रहा. पहली बात तो यह कि वह एक बेजोड़ खिलाड़ी हैं. जिस तरह का आत्मविश्वास वह मैदान पर और टीम मीटिंग में लाते हैं और जिस तरह का सपोर्ट वह खिलाड़ियों को देते हैं, वह बेमिसाल है. वे बहुत शांत रहते हैं और मैदान पर बड़ी सहजता के साथ फैसले लेते हैं. मुझे उनकी कप्तानी में खेलने में बड़ा मजा आता है.'
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने वनडे सीरीज की कप्तानी की थी. श्रेयस अय्यर इस सीरीज का हिस्सा थे. केएल राहुल ने अय्यर से इस सीरीज में तीन ओवर गेंदबाजी भी कराई थी. अय्यर कहते हैं, 'उन्होंने मुझसे तीन ओवर कराए, जो कि अब तक किसी और कप्तान ने नहीं कराए. तो हां मैं कह सकता हूं कि वह मेरे फेवरेट कप्तान हैं.'
बता दें कि केएल राहुल लंबे अरसे से IPL की टीम पंजाब किंग्स के कप्तान रहे हैं. इस बार IPL में वह लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. लखनऊ ने उन्हें नीलामी के पहले ही अपने ड्रॉफ्ट में शामिल कर टीम की कमान सौंप दी थी.
यह भी पढ़ें..
CSK कैंप में टेंशन, अब तक टीम से नहीं जुड़ पाए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली; जानिए क्या है वजह