इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इससे पहले जानिए इस सीज़न में कौन ऑरेंज कैप जीत सकता है.


1- केएल राहुल


लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के सबसे बड़े दावेदार हैं. राहुल ने पंजाब किंग्स से खेलते हुए आईपीएल 2020 और 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2019 में उनके बल्ले से 593 रन निकले थे. वह लगातार इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में राहुल सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं. 


2- ग्लेन मैक्सवेल


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले सीज़न में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल भी आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप जीतने के दावेदार हैं. मैक्सवेल के बल्ले से आईपीएल 2021 में 144.10 के स्ट्राइक रेट से 513 रन निकले थे. 


3- ईशान किशन


विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन इस साल बतौर ओपनर खेलेंगे. नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ में खरीदा है. इस बार क्विंटन डिकॉक मुंबई का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी का आगाज़ करेंगे. किशन इस साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं. 


4- डेविड वॉर्नर


ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए आईपीएल 2021 एक भयावह सपने की तरह रहा था. लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले डेविड वॉर्नर इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. वॉर्नर ने जिस तरह 2021 टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करके अपने आलोचकों की मुंहतोड़ जवाब दिया था. वैसे ही वह आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप जीतकर आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे. 


5- विराट कोहली


भले ही विराट कोहली की फॉर्म ठीक नहीं चल रही है. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, लेकिन उनका औरा इतना बड़ा हो गया है कि अब 50-60 रनों की पारियां उनके कद के आगे बौनी लगती हैं. हालांकि, इस साल वह अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब दे सकते हैं. ऐसे में किंग कोहली का इस लिस्ट में शामिल होना लाज़िमी है. 


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कप्तानी, 12 मार्च को होगी घोषणा; डिविलियर्स होंगे मेंटॉर