IPL New Teams Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के अगले सीजन से दो नई टीमें खेलती नजर आएंगी. हाल ही में हुए ऑक्शन में आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों का ऐलान किया गया. अब तक आईपीएल में कुल 8 टीमें थीं और इन दो नई टीमों के साथ अगले सीजन में 10 टीमें टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाएंगी. नई टीमों के ऐलान के साथ ही यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि इन टीमों की कप्तानी किन खिलाड़ियों को मिलेगी. आज आपको ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लखनऊ और अहमदाबाद की टीमों की कप्तानी मिल सकती है. 


अहमदाबाद के कप्तान हो सकते हैं डेविड वॉर्नर


ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल 2022 में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते दिख सकते हैं. वे आईपीएल मैच सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं और उनके पास आईपीएल का लंबा अनुभव है. हाल ही में डेविड वॉर्नर ने संकेत दिए थे कि वह 2022 सीजन के लिए होने वाली नीलामी का हिस्सा हो सकते हैं.


सुरेश रैना को मिल सकती है लखनऊ की कमान


चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार सुरेश रैना लखनऊ की टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं. सुरेश रैना को आईपीएल का लंबा अनुभव है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं. अगर उन्हें लखनऊ का कप्तान बनाया गया, तो वह इस टीम को आगे ले जाने में कामयाब रहेंगे. 


अगले सीजन के लिए चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें


आईपीएल 2022 में पुरानी 8 टीमों को चार खिलाड़ियों को रिटेन करनी की अनुमति होगी. आसान भाषा में कहें तो यह टीमें चार खिलाड़ियों को अपने पास बरकरार रख सकेंगी. वहीं बाकी खिलाड़ियों को उन्हें ऑक्शन पूल में भेजना होगा. हालांकि दो नई टीमें, लखनऊ और अहमदाबाद नीलामी से पहले बाकी खिलाड़ी पूल से तीन खिलाड़ियों को हासिल करने में सक्षम होंगी. यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है. बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से आईपीएल 2022 की नीलामी की आधिकारिक तारीख की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन खबरों के मुताबिक दिसंबर में नीलामी होगी. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, 18 साल से आईसीसी के टूर्नामेंट में कीवी टीम को नहीं हरा सकी टीम इंडिया


WI vs BAN: टी20 विश्व कप में 'डायमंड डक' पर आउट होने वाले तीसरे कैरेबियाई बल्लेबाज बने आंद्रे रसेल, जानिए इसके बारे में