IPL 2022 KL Rahul Ruturaj Gaikwad Faf Du Plessis: आईपीएल 2022 का आगाज होने वाला है. इस सीजन में दो नई टीमें जुड़ी हैं. अब टू्र्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलेंगी. अगर पिछले सीजन के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें कई टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में पंजाब किंग्स के केएल राहुल नंबर एक पर रहे थे. इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों से इस बार भी बड़ी पारियों की उम्मीद होगी.


पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. उन्होंने इस सीजन के 13 मैचों में 30 छक्के जड़े थे. राहुल ने 13 पारियों में 626 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 98 रन रहा था. राहुल अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलेंगे. लिहाजा इस बार टीम को उनसे बड़ी पारियां की उम्मीद होगी.


पिछले सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में फाफ डुप्लेसिस दूसरे स्थान पर रहे थे. डुप्लेसिस ने 16 मैचों में 23 छक्के लगाए थे. इस दौरान उन्होंने 633 रन बनाए थे. डुप्लेसिस कई मौकों पर कमाल की पारियां खेल चुके हैं. आईपीएल 2022 में वे एक बार फिर से बड़े हिटर साबित हो सकते हैं. उनके बल्ले से छक्के-चौकों की बारिश हो सकती है.


चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे थे. गायकवाड़ ने 16 पारियों में 23 छक्के लगाए थे. गायकवाड़ टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं. लिहाजा आईपीएल 2022 में उनसे लंबी पारी की उम्मीद की जा सकती है. गायकवाड़ ने पिछले सीजन में शतक भी जड़ा था. इस सीजन में भी वे कमाल दिखा सकते हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022 में चमकने वाली है Shahrukh Khan की किस्मत, ये तीन टीमें लगा सकती हैं बड़ा दांव