IPL 2022: एमएस धोनी क्यों पहनते हैं 7 नंबर की जर्सी? माही ने खुद बताई वजह
गौरतलब है कि कई बार मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि एमएस धोनी अंधविश्वास के कारण 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. हालांकि, अब माही ने खुद इस राज़ से पर्दा उठा दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने खुलासा किया है कि 'नंबर 7' उनके दिल के बहुत करीब है, क्योंकि उनका जन्म 7 जुलाई को हुआ था और यही उनकी प्रतिष्ठित जर्सी का नंबर है. यह नंबर किसी भी अंधविश्वास के कारण नहीं रखा गया. धोनी अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू से ही शर्ट नंबर के रूप में '7' का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस नंबर की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में बढ़ी है.
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिकों के मूल समूह इंडिया सीमेंट्स द्वारा आयोजित एक बातचीत के दौरान प्रशंसकों से बात करते हुए भारत के पूर्व कप्तान ने नंबर 7 को चुनने के बारे में खुलासा किया. धोनी ने कहा, "बहुत से लोगों ने शुरू में सोचा था कि नंबर 7 मेरे लिए एक भाग्यशाली संख्या है. शुरू में यह एक बहुत ही सरल कारण से था, मेरा जन्म जुलाई के सातवें दिन हुआ था. सातवें महीने का सातवां दिन यह एक अच्छी संख्या है. मैंने कहा कि मैं अपनी जन्मतिथि को चुनूंगा.
सीएसके पिछले हफ्ते से आईपीएल 2022 तक सूरत में प्रशिक्षण ले रहा है और कप्तान धोनी आयोजन स्थल पर मिलने वाली सुविधाओं से बहुत खुश हैं. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत से होगी.
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल- (लीग स्टेज)
1- 26 मार्च बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
2- 31 मार्च बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)
3- 3 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)
4- 9 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
5- 12 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
6- 17 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
7- 21 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
8- 25 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
9- 1 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
10- 4 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एमसीए स्टेडियम, पुणे )
11- 8 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)
12- 12 मई बनाम मुंबई इंडियंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
13- 15 मई बनाम गुजरात टाइटंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
14- 20 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई).
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: एमएस धोनी से लेकर श्रेयस अय्यर तक, जानें सभी 10 टीमों के कप्तानों की सैलरी