Ruturaj Gaikwad vs Gujarat Titans: आईपीएल 2023 में पहला क्वालिफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है, जिसमें गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवड़ा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए.
गुजरात के खिलाफ सभी मैचों में जड़ा अर्धशतक
इससे पहले भी गुजरात के खिलाफ खेले गए मैचों में रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारियां खेली हैं. गुजरात और चेन्नई के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं और चौथा क्वालिफायर के रूप में प्रगति पर है. चारो मैचों में गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
गुजरात टाइटंस के खिलाफ गायकवाड़ की पारियां
- 73 (48), पुणे, 2022.
- 53 (49), मुंबई, वानखेड़े, 2022.
- 92 (50), अहमदाबाद, 2023.
- 60 (44), चेन्नई आज के मैच में.
लीग के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ शतक से चूके थे गायकवाड़
आईपीएल 2023 का पहला लीग मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें भले ही गुजरात ने जीत अपने नाम की थी लेकिन चेन्नई की ओर से रुतुराज गायकवाड़ की पारी ने सभी का दिल जीत लिया था. उन्होंने 50 गेंदों में 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 184 का रहा था.
आईपीएल 2023 में गायकवाड़ ने दिखाई शानदार फॉर्म
गायकवाड़ आईपीएल 2023 में अपनी पहली पारी से ही शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने 15 मैचों की 14 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 43.38 की औसत और 146.88 के स्ट्राइक रेट से 564 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल चार अर्धशतक निकले हैं, इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रनों का रहा. वहीं उनके बल्ले से अब तक 36 चौके और 28 छक्के निकल चुके हैं.
ये भी पढ़ें...