IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा. इस मिनी ऑक्शन के लिए तकरीबन सभी फ्रेंचाइजी तैयार है. इस बार ऑक्शन लिए 405 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. जिसमें 21 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया से शामिल हैं. ऐसे में आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया से शामिल होने वाले सभी प्लेयर्स की बेस प्राइस के बारे में बताएंगे.
किन देशों से कितने प्लेयर्स होंगे शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में कुल 405 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इसमें भारत से 273 खिलाड़ी, इंग्लैंड से 27 खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका से 22 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया से 21 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज से 20 खिलाड़ी, न्यूजीलैंड से 10 खिलाड़ी, श्रीलंका से 10 खिलाड़ी, अफगानिस्तान से 8 खिलाड़ी, आयरलैंड से 4 खिलाड़ी, बांग्लादेश से 4 खिलाड़ी, जिम्बाब्वे से 2 खिलाड़ी, नामीबिया से 2 खिलाड़ी, नीदरलैंड से 1 और यूएई से 1 खिलाड़ी शामिल है.
आपको बता दें इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग है. वहीं अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई. आईपीएल के अगले संस्करण के लिए ही 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड समेत कुल 21 स्टार खिलाड़ी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया से शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स और उनका बेस प्राइस
कैमरून ग्रीन – 2 करोड़ रुपये
जाय रिचर्डसन – 1 करोड़ 50 लाख रुपये
एडम जैम्पा – 1 करोड़ रुपये
लेंस मॉरिस – 30 लाख रुपये
ट्रेविस हेड – 10 लाख रुपये
डेनियल सैम्स – 75 लाख रुपये
रिले मेरेडिथ – 1 करोड़ 50 लाख रुपये
बेन मकडर्मोट – 50 लाख रुपये
जोशुआ फिलिप – 75 लाख रुपये
पीटर हटजालौ – 20 लाख रुपये
क्रिस लीन – 2 करोड़ रुपये
सीन एबॉट – 1 करोड़ रुपये
बेन ड्वारिस – 50 लाख रुपये
बिली स्टैनलेक – 50 लाख रुपये
एंड्रयू टाय – 1 करोड़ रुपये
मोसिस हेनरिकेज – 1 करोड़ रुपये
डार्सी शॉर्ट – 75 लाख रुपये
नेथन कुल्टर नाइल – 1 करोड़ 50 लाख रुपये
नाथन मैकड्रयू – 20 लाख रुपये
हैडन केर – 20 लाख रुपये
जैक प्रेस्टविज – 20 लाख रुपये
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: Umesh Yadav की बॉलिंग कोच पारस ने की तारीफ, बोले- 'उन्हें नहीं मिले ज्यादा मौके'