MI vs RR Top-5 Players: आईपीएल 2023 का 42वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टूर्नामेंट में राजस्थान अब तक कुल 8, जबकि मुंबई 7 मैच खेल चुकी है. राजस्थान ने 8 में से 5 में जीत दर्ज की है, वहीं मुंबई ने अब तक सिर्फ 3 मैच ही जीती है. इस मैच में दोनों टीमों से खेलने वाले इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नज़रें होंगी. 


1 रोहित शर्मा


लिस्ट में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अव्वल नंबर पर आते हैं. हिटमैन अब तक खेले गए 7 मैचों में 25.86 की औसत और 135.07 के स्ट्राइक रेट से 181 रन बना चुके हैं. अब तक उनके बल्ले से सिर्फ एक ही अर्धशतक निकला है. ऐसे में मैच में उन पर सभी की नज़रें रहेंगी. 


2 कैमरून ग्रीन


मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन को इस सीज़न के लिए 17.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत देकर खरीदा था. अब तक खेले गए 7 मैचों मे ग्रीन ने बल्लेबाज़ी करते हुए 49.75 की औसत और 149.62 के स्ट्राइक रेट से 199 रन बना चुके हैं. अब तक उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वहीं गेंदबाज़ी में वो 5 विकेट चटका चुके हैं. 


3 सूर्यकुमार यादव


मुंबई इंडियंस के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने अब तक खेले गए 7 मैचों में महज़ 20.86 की औसत और 171.76 के स्ट्राइक रेट से 146 रन बनाए हैं. अब तक उन्होंने सिर्फ एक ही फिफ्टी लगाई है. सूर्या अब तक वो नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. 


4 यशस्वी जयसवाल


राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. चेन्नई के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने 77 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. वहीं अब तक खेले गए 8 मैचों में वो 38 की औसत और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. 


5 जॉस बटलर


राजस्थान रॉयल्स के दूसरे ओपनर जॉस बटलर भी इस सीज़न शानदार फॉर्म में दिखे हैं. अब तक खेले 8 मैचों में उनके बल्ले 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 33 से ज़्यादा और स्ट्राइक रेट 143 से ज़्यादा का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma Birthday: ड्रेसिंग रूम से लेकर होटल रूम तक, हर जगह डांस कर चुके हैं रोहित, युवराज ने शेयर किया फनी वीडियो