RR vs GT Top-5 Players: आईपीएल 2023 में 48वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान और गुजरात दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मुकाबले गंवाए हैं, ऐसे में दोनों जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से खेलने वाले कई खिलाड़ियों पर सबकी नज़रें होंगी. इसमें यशस्वी जयसवाल और विजय शंकर जैसे टॉप-5 खिलाड़ी मौजूद हैं. 


1 यशस्वी जयसवाल


राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल अब तक IPL 2023 में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. अब तक खेले गए 9 मैचों में जयसवाल 47.56 की औसत और 159.70 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बना चुके हैं. इसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. 


2 विजय शंकर 


गुजरात की ओर से खेलने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ विजय शंकर अब तक टूर्नामेंट में कई बार बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल चुके हैं और कई पारियों में उन्होंने अपना इम्पैक्ट छोड़ते हुए टीम को जीत भी दिलाई है. अब खेली गई 7 पारियों में शंकर ने 41 की औसत और 158.91 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. 


3 जॉस बटलर


राजस्थान रॉयल्स के दूसरे ओपनर जॉस बटलर भी अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं. टूर्नामेंट में अब तक खेली 9 पारियों में बटलर ने 32.11 की औसत और 138.94 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं. बटलर अब तक 3 फिफ्टी लगा चुके हैं. 


4 शुभमन गिल 


गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने अब तक आईपीएल 2023 में 9 पारियां खेली हैं, जिसमें बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 37.67 की औसत और 140.66 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं. गिल अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. 


5 मोहम्मद शमी


गुजरात टाइटंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब तक बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं. शमी अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 17 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में वो अपनी गेंदबाज़ी से कमाल कर सकते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


RR vs GT Head To Head: क्या गुजरात के आगे कमज़ोर पड़ जाती है राजस्थान? जानिए अब तक किसका पलड़ा रहा भारी