IPL 2023 Auction Kochi: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर 2022 को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस बार ऑक्शन में शामिल होने वाले विदेशी टीमों पर नजर डालें तो इसमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के कुल 57 खिलाड़ी आईपीएल 2023 के ऑक्शन का हिस्सा होंगे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है.
आईपीएल ने ऑक्शन से ठीक पहले गुरुवार को एक मीडिया एडवाइजरी जारी की है. इसमें ऑक्शन में शामिल हो रहे खिलाड़ियों का जिक्र किया गया है. आईपीएल ने बताया कि भारत के 714 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. जबकि विदेश के 277 खिलाड़ी होंगे. इसमें 185 कैप्ड खिलाड़ी हैं. जबकि 786 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वहीं 20 खिलाड़ी नेशनल टीम का हिस्सा हैं. अगर भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें 19 खिलाड़ी शामिल होंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके 91 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे.
अगर विदेशी टीमों पर नजर डालें तो इसमें सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऑस्ट्रेलिया के 57 खिलाड़ी होंगे. जबकि दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ी ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. इसी तरह अफगानिस्तान के 14, बांग्लादेश के 6, इंग्लैंड के 31, आयरलैंड के 8, नामीबिया के 5, नीदरलैंड्स के 7, न्यूजीलैंड के 27, स्कॉटलैंड के 2, श्रीलंका के 23, यूएई के 6, जिम्बाब्वे के 6 और वेस्टइंडीज के 33 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे.
यह भी पढ़ें : VIDEO: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया, भारी सुरक्षा के साथ 'स्पेशल बस' के जरिए होटल पहुंचे खिलाड़ी