IPL 2023: भारत के क्रिकेट मैदानों को लेकर एडम जम्पा की प्रतिक्रिया, बताया यहां बॉलिंग करना क्यों है मुश्किल
Adam Zampa IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान की जीत में एडम जम्पा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए सिर्फ 3 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे.
![IPL 2023: भारत के क्रिकेट मैदानों को लेकर एडम जम्पा की प्रतिक्रिया, बताया यहां बॉलिंग करना क्यों है मुश्किल IPL 2023 Adam Zampa Says Bowling In India Is Not Easy Because Of Short Grounds And Flat Pitches IPL 2023: भारत के क्रिकेट मैदानों को लेकर एडम जम्पा की प्रतिक्रिया, बताया यहां बॉलिंग करना क्यों है मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/60e0587576d9f8116a61da1f5ea50f6b1682674976008582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लगातार दूसरी बार मात देने में सफलता हासिल की. 27 अप्रैल को जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 32 रनों से इस बार हराया जिसमें लेग स्पिनर एडम जम्पा ने गेंद से काफी अहम भूमिका अदा की. जम्पा ने इस मुकाबले में सिर्फ 3 ओवरों की अपनी गेंदबाजी में 22 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए जिसमें रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली का अहम विकेट शामिल है.
इस सीजन अभी तक एडम जम्पा को 3 मैचों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल किए वहीं उनका इकॉनमी रेट 8.81 का रहा है. चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एडम जम्पा ने भारतीय पिचों और ग्राउंड को लेकर काफी चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि यहां पर गेंदबाजी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है.
एडम जम्पा ने मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में कहा कि यहां के हालात में गेंदबाजी करना काफी कठिन काम है. आपके और युजवेंद्र के साथ गेंदबाजी करना और यहां के हालात पर बात करना काफी अच्छा जरूर रहा है. यहां के विकेट पर काफी कम बाउंस और धीमी गति देखने को मिलती है. आपने ऑस्ट्रेलिया में खेला है तो आप इसे समझ सकते हैं कि मैं क्या कहना चाहता हूं.
Bowling conditions of India 🆚 Australia 👊
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2023
The best dismissal from @rajasthanroyals' win against #CSK last night 😎
Plan of action against #MI 🤔
Watch the entire spin special from Jaipur ft. Adam Zampa & @ashwinravi99 🎥 🔽
https://t.co/rHuJcoLBFy#TATAIPL | #RRvCSK pic.twitter.com/IjoaMCT4YA
ऑस्ट्रेलिया में बड़े ग्राउंड होने का भी मिलता है लाभ
रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में एडम जम्पा ने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलियाई पिचों में जहां अतिरिक्त उछाल बाउंस होता हैं वहीं वहां के ग्राउंड भी काफी बड़े होते हैं जिससे गेंदबाजी करना थोड़ा आसान होता है. अभी आईपीएल का आधा सीजन खत्म हुआ है और 600 के आसपास छक्के लग चुके हैं, इसी कारण यह गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान जगह नहीं है.
जम्पा ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में आप टॉप स्पिन पर विकेट हासिल कर सकते हैं, लेकिन यहां के बाउंस को देखते हुए यह बिल्कुल ही नामुमकिन काम दिखता है. आपको यहां पर विकेट हासिल करने के लिए अलग तरह की सोच के साथ मैदान पर उतरना पड़ता है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)