Jhye Richardson May Be Out Of IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले मुंबई इंडियंस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब फ्रेंचाइजी को एक और तगड़ा झटका लग सकता है. टीम के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन का आईपीएल 2023 से बाहर होना तय है. वह हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. उन्होंने अपनी चोट को लेकर इंस्टाग्राम पर भावुक एक पोस्ट लिखी. चोटिल होने के चलते जसप्रीत बुमराह पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. बुमराह पीठ की सर्जरी कराने न्यूजीलैंड गए हैं. अगर रिचर्डसन बाहर होते हैं तो फिर मुंबई इंडियंस का छठी बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो सकता है. 


रिचर्डसन ने की भावुक पोस्ट


झाय रिचर्डसन को 4 जनवरी को हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी. तब से लेकर अब तक वह किसी तरह के क्रिकेट मैच नहीं खेल पाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'यह सच्चाई है कि चोटें क्रिकेट का हिस्सा हैं. पिछले कुछ साल मेरे लिए कठिन रहे हैं, लेकिन अब मैं लकी हूं कि मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मैं सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए जितना हो सके उतना कठिन काम कर सकता हूं'


बाहर हैं सकते हैं रिचर्डसन


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं. हालांकि शुरुआत में उनकी हैमस्ट्रिंग चोट काफी हल्की थी. उन्हें खेलने में 2 महीने लग गए. लेकिन अब नई सर्जरी के बाद उन्हें कम से कम एक महीने के लिए बाहर होना तय है. ऐसे में रिचर्डसन आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं. 


झे रिचर्डसन चोट की वजह से बिग बैश लीग में अपनी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए नहीं खेले थे. चोटिल होने के बाद से वह मार्श कप और शेफील्ड शील्ड में भी नहीं खेल पाए. उन्हें हाल में भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना गया था. यह वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू होगी. लेकिन चोटिल होने के बाद वह ऑस्ट्रलिया की वनडे टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह नाथन एलिस को वनडे टीम में शामिल किया गया है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे भारतीय