Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का स्कोर खड़ा किया है. शुभमन गिल ने इस मैच में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


शुभमन गिल ने इस मुकाबले में 34 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच में शुभमन गिल कुमार कार्तिकेय की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे. इसके ठीक बाद सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर का नाम काफी तेजी के साथ ट्रेंड होने लगा.


























इस सीजन में शुभमन गिल के बल्ले से अब तक दिखा शानदार प्रदर्शन


इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में शुभमन गिल के बल्ले से अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. गिल ने अब तक 7 पारियों में 40.57 के औसत से 284 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. गिल ने इस सीजन अब तक 142.71 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.


गुजरात की टीम का मुंबई के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी प्रदर्शन देखा जाए तो उसमें डेविड मिलर के बल्ले से 46 जबकि अभिनव मनोहर के बल्ले से 21 गेंदों में बेहतरीन 42 रनों की पारी देखने को मिली.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को किया ड्रॉप, तो क्रिकेटर की फिटनेस पर उठे सवाल