IPL 2023, SRH: आईपीएल के 16वें सीजन के लिए ऑक्शन हो चुका है. इस नीलामी में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी सनराइजर्स हैदराबाद अपने टीम के लिए नया कप्तान तलाश कर रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स की यह तलाश पूरी हो चुकी है और इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में यह फ्रेंचाइजी टीम की कमान अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एडन मार्करम को सौंप सकती है. इसके संकेत खुद सनराइजर्स हैदराबाद ने दिए हैं.
एडन मार्करम बन सकते हैं सनराइजर्स के नए कप्तान
दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने अनुभवी अफ्रीकी स्टार प्लेयर एडन मार्करम को अपना कप्तान बताया है और लिखा है कि ‘जल्द आ रहा है कैप्टन मार्करम शो’. अब इस पोस्ट के बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्करम इंडियन प्रीमियर लीग में भी हैदराबाद टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
भुवी और अग्रवाल भी कप्तानी की रेस में
सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की रेस में भारतीय टीम के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार का नाम सबसे पहले आता है. जो कई मौके पर टीम की कमान संभाल चुके हैं. वहीं इस बार ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को खरीदा है वह भी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे अधिक पर्स के साथ उतरी थी. वहीं उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ और मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
आईपीएल की सभी टीमें और उनके कप्तान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस
चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स – शिखर धवन
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल
गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पंड्या
यह भी पढ़ें:
Rishabh Pant Accident: 'गाड़ी धीरे चलाया कर...', शिखर धवन ने बहुत पहले ही ऋषभ पंत को दी थी सलाह