IPL 2023 All 10 Franchises Head Coach Captains And Owners: आईपीएल के हर सीज़न के लिए फैंस उत्साहित दिखाई देते हैं. आईपीएल की ओर से भी फैंस के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा जाता है. हर साल लीग में कुछ न कुछ ऐसे बदलाव किए जाते हैं, जिससे फैंस टूर्नामेंट की ओर और आकर्षित हो सकें. आईपीएल 2023 यानी टूर्नामेंट के 16वें सीज़न की शुरुआत 31 मार्च से होगी. उससे पहले हम आपको लीग में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के हेड कोच, कप्तान और मालिकों के बारे में बताने जा रहे हैं. 


सभी 10 IPL फ्रेंचाइज़ी के मालिक



  • चेन्नई सुपर किंग्स- एन श्रीनिवासन.

  • दिल्ली कैपिटल्स- सज्जन जिंदल और जी. एम. राव.

  • गुजरात टाइटंस- स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंज़ी और रोली वैन रैपार्ड.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स- संजीव गोयनका.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स- शाहरुख खान, जूही चावला और जय महेता. 

  • मुंबई इंडियंस- मुकेश अंबानी.

  • पंजाब किंग्स- मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल.

  • राजस्थान रॉयल्स- मनोज बडाले, लाचलान मर्डोक, शेन वॉर्न और गैरी कार्डिनेल.

  • सनराइजर्स हैदराबाद- कलानिधि मारन.

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- यूनाइटेड स्पिरिट्स. 


सभी 10 IPL फ्रेंचाइज़ी के हेड कोच



  • चेन्नई सुपर किंग्स- स्टीफन फ्लेमिंग.

  • दिल्ली कैपिटल्स- रिकी पोंटिंग.

  • गुजरात टाइटंस- आशीष नेहरा.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स- चंद्रकांत पंडित.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स- एंडी फ्लावर.

  • मुंबई इंडियंस- मार्क बाउचर.

  • पंजाब किंग्स- ट्रेवर बेलिस.

  • राजस्थान रॉयल्स के कुमार संगकारा

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- संजय बांगर.

  • सनराइजर्स हैदराबाद- ब्रायन लारा.


सभी 10 IPL फ्रेंचाइज़ी के कप्तान



  • चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी.

  • दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर.

  • गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल.

  • मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा.

  • पंजाब किंग्स- शिखर धवन.

  • राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन.

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस.

  • सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम.


सभी फ्रेंचाइज़ी के होम ग्राउंड



  • चेन्नई सुपर किंग्स- एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम.

  • दिल्ली कैपिटल्स- अरुण जेटली स्टेडियम

  • गुजरात टाइटंस- नरेंद्र मोदी स्टेडियम.

  • कोलकाता नाइट राइडर्स- ईडन गार्डन्स.

  • लखनऊ सुपर जायंट्स- बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम.

  • मुंबई इंडियंस- वानखेड़े स्टेडियम.

  • पंजाब किंग्स- इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम.

  • राजस्थान रॉयल्स- सवाई मानसिंह स्टेडियम.

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम.

  • सनराइजर्स हैदराबाद- राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम.


इस साल देखने को मिलेगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का नया नियम


16वें सीज़न के लिए आईपीएल ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में नया नियम देखने को मिलेगा. इस नियम को पहली बार आईपीएल में लाया गया है. इस नियम के मुताबिक, टीमों को टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन के साथ 4 विकल्प चुनने होंगे और 4 में से केवल एक को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ को पारी की शुरुआत से पहले, या ओवर के पूरा होने के बाद, या विकेट गिरने के बाद या फिर ओवर के दौरान किसी भी समय बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद पेश किया जा सकता है.


पुराने अंदाज़ में लौटा आईपीएल


इस बार आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट खेले जाएगा. यानी हर टीम अपने घरेलू और बाहर के मैदानों पर बराबर मैच खेलेगी. 2019 में आखिरी बार टूर्नामेंट को इस फॉर्मेट में खेला गया था. इस सीज़न में कुल 70 मैच खेले जाएंगे. वहीं, प्लेऑफ के सारे मैच मिलाकर पूरे सीज़न में 74 मैच खेले जाएंगे.


ये भी पढे़ं...


WPL 2023: डिएंट्रा डॉटिन ने गुजरात जायंट्स से बाहर किए जाने पर तोड़ी चुप्पी, टीम मैनेजमेंट पर लगाए कई आरोप