IPL 2023: सिराज को घर पहुंचकर विराट कोहली ने दिया सरप्राइज, वायरल हुआ बेहद ही खास वीडियो
Mohammed Siraj: आरसीबी की टीम IPL 2023 में अपना अगला मैच 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले विराट कोहली समेत टीम के कई खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के घर पहुंचे.
RCB Teammates At Siraj's House: आईपीएल 16 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 लीग मैच खेल चुकी है. टीम अपना अगला मैच 18 मई, गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजवी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेलेगी. इस मैच से पहले विराट कोहली समेत आरसीबी के कई खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के नए घर पर पहुंचे. इन खिलाड़ियों में टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस से लेकर टीम के नए खिलाड़ी केदार जाधव भी दिखाई दिए.
कप्तान फाफ डुप्लेसिस के साथ उनके हमवतन तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल भी नज़र आए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि आरसीबी के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के नए घर पहुंचे. आरसीबी की टीम अपने अगले मैच के लिए हैदराबाद में ही है. इसी के चलते लगभग पूरी टीम मोहम्मद सिराज के घर पहुंची. इस दौरान विराट कोहली ओपन ब्लैक शर्ट में दिखाई दिए.
आरसीबी ने शानदार तरीके से जीता था अपना पिछला मैच
आरसीबी ने अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम ने 112 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बोर्ड पर लगाए थे. रनो का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम सिर्फ 10.3 ओवर महज़ 59 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है आरसीबी
राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज कर आरसीबी प्वाइंटस टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. टीम अब तक 12 मैच खेल चुकी है, जिसमें 6 जीत हासिल की है और 6 में शिकस्त झेली है. टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए दोनों मैच जीतने ज़रूरी हैं. दोनों मैचों में जीत हासिल करने के बाद भी आरसीबी को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर होना पड़ेगा. अब देखना दिलदस्प होगा कि क्या आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें...
IPL 2203: पावरप्ले में गेंदबाजी के असल किंग हैं मोहम्मद शमी, आस पास भी नहीं है कोई और गेंदबाज