Indian Premier League 2023: आईपीएल के इस सीजन में अपना डेब्यू करने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर के लिए उनका तीसरा मुकाबला गेंद से बेहद ही खराब रहा. मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अर्जुन ने अपने 1 ओवर में ही 31 रन लुटा दिए, जो इस सीजन का अभी तक दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ है. इसके अलावा आईपीएल इतिहास में मुंबई की तरफ से यह दूसरा सबसे महंगा ओवर भी है.


पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले 2 ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी हासिल किया था. इसके बाद मुंबई की टीम ने उन्हें पारी का 16वां ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी जिसमें पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे सैम करन और हरप्रीत सिंह भाटिया ने उनके इस ओवर में कुल 31 रन बटोर लिए.


अर्जुन ने अपने इस ओवर में 2 छक्कों के साथ 4 चौके दिए इसके अलावा ओवर में 1 वाइड, एक नो-बॉल और एक सिंगल रन भी आया. इस मैच में अर्जुन ने कुल 3 ओवरों की गेंदबाजी में जहां 1 विकेट हासिल किया वहीं कुल 48 रन दे दिए.






मुंबई की तरफ से आईपीएल में दिया दूसरा सबसे महंगा ओवर


इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने एक और खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसमें वह अब आईपीएल में मुंबई की तरफ से दूसरा सबसे खराब ओवर फेंकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर डेनियल सैम्स हैं जिन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 35 रन खर्च कर दिए थे. इसके बाद अब दूसरे नंबर पर अर्जुन तेंदुलकर आ गए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर साल 2014 के सीजन में आरसीबी के खिलाफ एक ओवर में 28 रन देने वाले पवन सुयल का नाम है.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: लखनऊ-गुजरात के मैच में खेसारी लाल यादव ने जमकर किया डांस, वीडियो वायरल