IPL 2023 Auction: इन तीन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कोई भी रकम देने को तैयार रहेगी CSK
IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 से पहले टीमें मिनी ऑक्शन की ओर देख रही हैं. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स इन तीन खिलाड़ियों पर तगड़ी बोली लगा सकती है.
IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत से पहले 23 दिसंबर को कोचि में मिनी ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन में सभी टीमें एक्टिव दिखाई देंगी. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम लिस्ट में सबसे उपर रहेगा. सीएसके आईपीएल 2022 में अंक तालिका में 9वें नंबर पर रही थी. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत दर्ज की थी. इस बार चेन्नई अलग इरादे से मैदान पर दिखाई देगी. इस बार मिनी ऑक्शन में चेन्नई की नज़रें इन तीन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी. इन खिलाड़ियों पर टीम अच्छा पैसा खर्च कर सकती है. सीएसके के पास मिनी ऑक्शन के लिए 20.45 करोड़ी पर्स वैल्यू बाकी है.
1 सैम कर्रन
इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन ने हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार लय में दिखाई दिए थे. वर्ल्ड कप में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 6 मैचों में महज़ 11.38 की औसत से 13 विकेट झटके थे. वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से नवाज़ा गया था. इस बार के मिनी ऑक्शन में चेन्नई उन पर मोटी रकम खर्च कर सकती है. कर्रन इससे पहले भी चेन्नई के लिए खेल चुके हैं.
2 बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2022 के टी20 वर्ल्ड के फाइनल में अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी. स्टोक्स अक्सर फंसे वक़्त में अपनी टीम का साथ देते हैं. ऐसे में चेन्नई इस बार के मिनी ऑक्शन में उन पर अच्छी बोली लगा सकती है.
3 जयदेव उनादकट
मुंबई इंडियंस की टीम ने मिनी ऑक्शन से पहले जयदेव उनादकट को रिलीज़ कर दिया था. बांगलादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ में उनादकट को भारतीय टीम में मौका मिला है. हाल ही में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए वासुकी कौशिक के बराबर सर्वाधिक 18 विकेट अपने नाम किए थे. इस बार चेन्नई उन्हें एक गेंदबाज़ के रूप में ज़रूर देख सकती है और उनको टीम में शामिल करने के लिए अच्छी रकम दे सकती है.
ये भी पढ़ें...