(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023 की नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का रहा बोलबाला, 58.10 करोड़ में बिके 8 खिलाड़ी
IPL 2023 Auction: इंग्लैंड के केवल तीन खिलाड़ियों को ही 48 करोड़ रूपये मिल गए थे. भले ही यह मिनी ऑक्शन हो, लेकिन इंग्लिश खिलाड़ियों ने इसमें सारे रिकॉर्ड तुड़वा दिए हैं.
IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला. इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसे खर्च किए और उन्हें अपनी टीम में लाने के लिए सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इंग्लैंड के केवल तीन खिलाड़ियों को ही 48 करोड़ रूपये मिल गए थे. भले ही यह मिनी ऑक्शन हो, लेकिन इंग्लिश खिलाड़ियों ने इसमें सारे रिकॉर्ड तुड़वा दिए हैं.
कर्रन बने लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी
कर्रन को खरीदने के लिए उनकी दो पुरानी टीमों पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लंबी जंग चली जिसमें पंजाब ने बाजी मारी. इसके साथ ही कर्रन इस लीग में सबसे अधिक दाम में बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा है.
धोनी की कप्तानी में खेलेंगे स्टोक्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल में यह अब तक की सबसे बड़ी धनराशि है. इससे पहले साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. एक समय वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
ब्रूक ने मचाई धूम
इसी साल इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ब्रूक ने नीलामी में कई टीमों के बीच बिडिंग वॉर कराई और फिर सनराइजर्स हैदराबाद में पहुंचे. हैदराबाद ने राजस्थान के साथ हुई करीबी लड़ाई जीतने के बाद ब्रूक को 13.25 करोड़ रूपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है.
इन खिलाड़ियों को भी मिला कॉन्ट्रैक्ट
तीन खिलाड़ियों के काफी महंगे दाम में बिकने के बाद कुछ खिलाड़ी कम दामों में भी बिके हैं. आईपीएल में केवल एक ही मैच खेले लेग-स्पिनर आदिल रशीद को सनराइजर्स हैदराबाद ने दो करोड़ रूपये की बेस प्राइस में खरीदा है. तेज गेंदबाज रीस टोप्ले को भी आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. 75 लाख रूपये की बेस प्राइस वाले टोप्ले को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.90 करोड़ रूपये में खरीदा है. आक्रामक बल्लेबाज फिलिप साल्ट भी अपनी बेस प्राइस में ही बिके हैं. साल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है.
जो रूट अनसोल्ड रहे थे, लेकिन एक्सीलेरेटेड राउंड में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ रूपये की बेस प्राइस में खरीदा. ऑलराउंडर विल जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.2 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा है.
यह भी पढ़ें:
Sam Curran IPL Auction: जानिए कौन हैं सैम कर्रन, जो बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी