IPL 2023 Auction: नीलामी से पहले ऐसी है KKR की टीम, इन खिलाड़ियों को खरीदने पर रहेंगी नज़रें, जानें सबकुछ
KKR Auction Strategy 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 7.05 करोड़ रुपये हैं. ऑक्शन में केकेआर 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती है.
Kolkata Knight Riders Auction Strategy 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न की नीलामी 23 दिसंबर को होनी है. नीलामी के लिए कुल 404 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुल 11 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. हालांकि, फ्रेंचाइजी के पास ऑक्शन के लिए सिर्फ 7.05 करोड़ रुपये हैं. जानिए ऑक्शन में केकेआर की रणनीति क्या हो सकती है.
नीलामी से पहले ऐसी है कोलकाता की टीम- श्रेयस अय्यर (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नारेन, हर्षित राणा, अनुकुल रॉय, टिम साउदी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.
कोलकाता नाइट राइडर्स - पर्स वैल्यू: 7.05 करोड़ रुपये
इन खिलाड़ियों की है ज़रूरत
कोलकाता नाइट राइडर्स को एक ओपनर, एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और दो भारतीय और एक विदेशी तेज गेंदबाज की ज़रूरत है. टीम में अभी रहमनुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर के रूप में दो ओपनर मौजूद हैं. वहीं स्पिन विभाग में सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन हैं.
इन खिलाड़ियों को खरीदने पर रहेंगी नजरें
केकेआर मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन को खरीद सकती है. लिन का बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये है. लिन पहले भी लंबे वक्त तक केकेआर के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा केकेआर ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर भी दांव लगा सकती है.
वहीं तेज गेंदबाजी में फ्रेंचाइजी इंग्लैंड के रीस टॉप्ले और वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरेल पर दांव लगा सकती है. टॉप्ले का बेस प्राइज़ 75 लाख तो कॉटरेल का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये है. अनकैप्ड खिलाड़ियों में केकेआर केएस भरत, प्रिमय गर्ग, एन जगदीसन और अक्शदीप नाथ जैसे खिलाड़ियों को खरीद सकती है.
केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज़- पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, आरोन फिंच, मोहम्मद नबी, चमक करुणारत्ने, अजिंक्य रहाणे, अमन खान (ट्रेडेड), शिवम मावी, अभिजीत तोमर, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन.