IPL Auction Players Base Price List: इंडियन प्रीमियर लीग ने बीते मंगलवार को नीलामी पूल की घोषणा कर दी. इस बार दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं. चार खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के शामिल हैं. लिस्ट में 119 खिलाड़ी कैप्ड और 282 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. आईपीएल 2023 के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिनके लिए इन खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को भारतीय समयानुसार 2.30 मिनट पर शुरू होगा. आइए हम आपको इन 405 क्रिकेटरों में से कुछ बड़े खिलाड़ियों के बेस प्राइज के बारे में बताते हैं. 


2 करोड़ का बेस प्राइस 


आईपीएल 2023 के ऑक्शन में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है. रिली रोसोव, केन विलियमसन, सैम करन, कैमरन ग्रीन, जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, टॉम बैंटन, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, आदिल रशीद, ट्रेविस हेड, रासी वान डर डुसें, जिमी नीशम, क्रिस लिन, जैमी ओवरटन और टाइमल मिल्स जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं.


1.50 करोड बेस प्राइस


इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुनियाभर के कई खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 150 करोड़ रुपये रखा है. हैरी ब्रूक, शाकिब अल हसन, झाय रिचर्डसन, एडम जैंपा, विल जैक्स, डेविड मलान, शेरफने रुदरफोर्ड, राइली मेरेडिथ, जेसन रॉय, सीन एबॉट और नाथन कुल्टर नाइल इस लिस्ट में शामिल हैं. 


1 करोड़ बेस प्राइज


इऩ खिलाड़ियों को अलावा दर्जनों क्रिकेटर ऐसे हैं जिनका बेस प्राइज एक करो़ड़ रुपये है. मयंक अग्रवाल, जो रूट, हेनरी क्लासेन, अकील हुसैन, मुजीब रहमान, तबरेज शम्सी, मनीष पांडे, डारेल मिचेल, मोहम्मद नबी, शाई होप, टॉम लाथम, माइकल ब्रासवेल, एंड्रयू टाय, ल्यूक वुड, डेविड वीसे, मोइसेस हेनरिक्स, मैट हेनरी, रोस्टन चेस और रहकीम कॉर्नवाल जैसे क्रिकेटर शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: विराट के विकेट को अहम नहीं मानते तैजुल इस्लाम, बोले- कोहली को पहले भी...


IND vs BAN: केएल राहुल के बयान से सहमत नहीं दिनेश कार्तिक, बोले- 'बैजबॉल खेलना टीम इंडिया के DNA में नहीं'