IPL Mini Auction Live: IPL 2023 के लिए आज (23 दिसंबर) मिनी ऑक्शन (Mini Auction) होने जा रहा है. केरल के शहर 'कोच्चि' में दोपहर 2.30 बजे से नीलामी शुरू होगी. इस बार की नीलामी को मिनी ऑक्शन तो कहा जा रहा है लेकिन वास्तव में यह किसी मेगा ऑक्शन से कम नहीं होगी. दरअसल, इस बार नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के पास 206.5 करोड़ रुपए हैं, जो कि पिछली बार के मेगा ऑक्शन से महज ढाई गुना ही कम है. पिछली बार मेगा ऑक्शन में 551 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. जानें इस बार की नीलामी से जुड़ी बड़ी बातें...



  • IPL 2023 की नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 714 भारतीय और 277 विदेश खिलाड़ी शामिल थे. इन 991 खिलाड़ियों में से 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 369 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया. इसके अलावा 36 अन्य खिलाड़ियों को नीलामी से जोड़ने की भी रिक्वेस्ट की गई. इस तरह कुल 405 खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में शामिल थे. हाल ही में रेहान अहमद ने नाम वापस लिया है, कुछ अन्य खिलाड़ियों के भी नाम वापस लेने की चर्चा है. ऐसे में यह आंकड़ा 400 से कम हो सकता है. 

  • शॉर्ट लिस्ट हुए 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी थे. विदेशी खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. इनमें 119 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव था. बाकी 282 खिलाड़ी अनकैप्ड थे. इस संख्या में एक-दो नंबर्स का हेरफेर हो सकता है.

  • 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास कुल 87 खिलाड़ियों की जगह खाली हैं. इनमें 30 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं. सबसे ज्यादा स्लॉट्स सनराइजर्स हैदराबाद (13) के पास खाली हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को सबसे कम खिलाड़ियों (5) पर दांव लगाना है.

  • सभी फ्रेंचाइजी के नीलामी पर्स में कुल रकम 206.5 करोड़ रुपए है. इनमें सबसे ज्यादा रकम सनराइजर्स हैदराबाद (42.25 करोड़) और सबसे कम रकम कोलकाता नाइट राइडर्स (7.05 करोड़) है.

  • 19 खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़ (सबसे ज्यादा) है. यह सभी खिलाड़ी विदेशी हैं. 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ बेस प्राइज वाले सेगमेंट में हैं. इनके अलावा 20 खिलाड़ियों की बेस प्राइज एक करोड़ है.


यह भी पढ़ें...


IPL Auction Live Streaming: IPL 2023 के लिए होने वाली नीलामी कब और कहां देखें?


IND vs BAN: भारत के लिए आसान नहीं होगा मीरपुर टेस्ट, यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दे चुकी है बांग्लादेश