IPL Auction 2023, Mayank Agarwal: आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा. इस ऑक्शन के लिए तकरीबन सभी टीमों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. बहरहाल, आईपीएल मिनी ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों पर टीमें बोली लगाएंगी. आज हम बात करेंगे तीन ऐसे खिलाड़ियों की जिस पर तकरीबन सारी टीमें बोली लगा सकती हैं.
1- एन. जगदीशन- इस फेहरिस्त में पहला नाम एन. जगदीशन का है. दरअसल, तामिलनाडु के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा वह पिछले आईपीएल सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. विजय हजारे ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने 277 रनों की रिकार्ड पारी खेली थी. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन में एन. जगदीशन पर भारी-भरकम बोली लग सकती है.
2- मयंक अग्रवाल- भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2023 से पहले पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. इस तरह मयंक अग्रवाल आईपीएल ऑक्शन 2023 का हिस्सा होंगे. वहीं, इस ऑक्शन में मयंक अग्रवाल की बेस प्राइस 1 करोड़ रूपए है. कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में खासा प्रभावित किया है. इस वजह से तकरीबन सारी टीमें ऑक्शन में मयंक अग्रवाल पर दांव खेल सकती है. खासकर, सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान की तलाश है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद मयंक अग्रवाल पर भारी-भरकम बोली लगाकर अपने साथ जोड़ सकती है.
3- शिवम मावी- शिवम मावी पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन अब शाहरूख खान की टीम ने रिलीज कर दिया है. दरअसल, शिवम मावी तेज गेंदबाज हैं. इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी लाइन लेंथ के अलावा स्पीड से खासा प्रभावित किया है. बहरहाल, शिवम मावी पर आईपीएल ऑक्शन 2023 में पैसों की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें-